बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बिहार में बड़ी नक्सली साजिश को पुलिस से नाकाम कर दिया है। बिहार के औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा बटालियन (CoBRA Battalion), एसटीएफ (STF) और बिहार पुलिस (Bihar Police) की टीम ने एक देसी रॉकेट लॉन्चर के साथ 275 आईईडी (IED) बम, 25 केन बम सहित कई अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की गयी है।
बता दें कि सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के आधार पर गया जिले की सीमा पर स्थित चकरबंधा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जहां जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले के इरादे से आईईडी बम प्लांट किया था।
बुधवार, 13 जुलाई को औरंगाबाद जिले के एसपी कंतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें 87 से ज्यादा केन बम बरामद किये गए हैं। इन्हें नक्सलियों द्वारा बनाये गए बंकर में छिपाकर रखा गया था। इनका बम का वजन एक से तीन किलोग्राम तक है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बमों को बरामद कर बंकर को तबाह कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बमों से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश की गयी थी। साथ ही आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की छापेमारी में एक देसी रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नक्सलियों ने इसे खुद से ही लोहे की पाइप की मदद से बनाया था। सुरक्षाबलों द्वारा पहले भी कई रॉकेट लॉन्चर बरामद किये गए हैं। लेकिन वे सभी विदेशों में बने हुए थे। लेकिन इस बार बरामद हुआ देसी रॉकेट लॉन्चर सुरक्षाबलों के लिए चिंता का विषय बन गया है। लेकिन अभी भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
आपको बता दें कि मंगलवार, 12 जुलाई को सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में उन्हें 275 आईईडी मिले। जिन्हें अब डिफ्यूज कर दिया गया है। इस आईईडी बम में से 25 आईईडी अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे। और 250 आईईडी सड़क पर एक ही सीरीज में लगे हुए थे। इसके साथ ही 100 मीटर लंबा प्लास्टिक का पाइप भी बरामद किया गया है।