आज 15 नवम्बर को, पटना के रिहायशी इलाके में लाखों की चोरी हुई है। इस वारदात को पटना के अटल पथ पर अंजाम दिया गया है। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने Gun Point पर इस चोरी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को दोपहर 3 बजे राजधानी के अटल पथ पर हथियार से लैस 5-6 लुटेरों ने एक एजेंसी कर्मी से 41 लाख रुपये लूट लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी कर्मी कार संख्या BR01SS 9381 पर सवार होकर बैंक की ओर पैसे जमा करने जा रहे थे।
इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। जिस कंपनी के पैसे लुटे गए हैं उस कंपनी का नाम है ‘माँ जानकी ट्रांसपोर्ट।’ और यह कंपनी बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही की कंपनी है। बताया जा रहा है कि कंपनी के कुछ कर्मी और मैनेजर कंपनी के पैसा ले कर बन जा रहे थे। जिसके बाद 3 बाइक पर सवार 5-6 लोगों ने कार को ओवरटेक करते हुए कार को रुकवाया और हत्यार के दम पर 41 लाख की लूट को अंजाम दिया।
राजधानी पटना का अटल पथ बिहार के सबसे शानदार सड़कों में से एक है। पिछले साल ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस सड़क का उद्घाटन किया था। सीएम नीतीश कुमार की इस अति महत्वाकांक्षी अटल पथ योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए हैं। इस सड़क पर हर जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं। वहीं पुलिस के पेट्रोलिंग गाड़ी भी इस सड़क पर घूमती नजर आती रहती है। ऐसे में इस तरह की सड़क पर लूट की घटना को अंजाम प्रशासनिक नाकामयाबी को दर्शाता है।