students

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में नामांकन से वंचित रह गए छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने अब इंटर स्पॉट नामांकन की डेट 18 से 27 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है। पहले स्पॉट नामांकन 17 से 22 अक्टूबर तक हुआ था। लेकिन अब भी कई स्कूल और कॉलेजों में विषयवार सीटें खाली हैं।

बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को एडमिशन के लिए खाली सीटों की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा है। इसके साथ ही जो छात्र एडमिशन लेंगे, उनकी सूचना 28 दिसंबर तक अपडेट करने का निर्देश भी दिया है।

स्पॉट नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, उस पर नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे। तत्पश्चात संबंधित प्राचार्य रिक्त सीट पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे।

यह मौका सीबीएसई और आईसीएसई से दसवीं पास छात्रों के लिए भी। जो छात्र ओएफएसएस (OFSS) के माध्यम से प्रथम, द्वितीय चयन सूची में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं ले पाये थे। स्पॉट नामांकन के तहत जिन विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय द्वारा समय पर अपडेट नहीं करने के कारण नहीं हो पाया था। ऐसे छात्र जिनका पूर्व में लिया गया नामांकन रद्द हो गया था, वे भी 18 से 27 दिसंबर तक नामांकन ले सकते हैं।