MADAN MOHAN JHA
MADAN MOHAN JHA

कभी अवैध खनन तो कभी डकैती, बिहार में अपराध दिन पर दिन बढ़ते चली जा रही है। पहले तो राजधानी पटना के आम लोगो को इन परेशानियों से झूझना पड़ रहा था। मगर अब राज्य के आम लोगो के साथ, बड़े-बड़े नेता भी अपराधों के चंगुल में फ़स रहे है। अभी हालिया मामला बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर से मिली है। जहां उनके पटना आवास पर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मदन मोहन फिलहाल पटना में नहीं है। वह अपने दिल्ली स्थित निवास पर है और यहां उनके पटना आवास में चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार, इन चोरी की सूचना मदन मोहन झा के बेटे माधव झा ने शुक्रवार की सुबह दी है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि ‘गुरुवार के दिन रात का खाना खाने के बाद परिवार के बाकि सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात चोरों ने घर में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया है। बेटे के मुताबिक पिता के कमरे में ही चोरी हुई है। उनके अलमारी से कुछ आभूषण और दस्तावेज के साथ नकद पैसे भी चोरी किये गए हैं।’ चोरी के दौरान घर में केवल मदन मोहन झा के बेटे और पत्नी मौजूद थी।

आपको बता दें कि यह घटना पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के निकट हुई है। बेटे ने आगे बताया कि सुबह जब लोगों ने देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। आभूषण-नकद समेत कई अन्य महंगी चीज़े भी चोरी हुई है। चोरो ने खिड़की के रास्ते घर में घुस कर चोरी को अंजाम दी है। पुलिस की छान बिन में पता चला है कि करीबन 2 लाख नकद, आभूषण और ज़मीनी कागज़ाद लेकर चोर फरार हुए है। सूत्रों के मुताबिक़ यह जानकारी मिली है कि कुछ दिनों पहले मदन मोहन झा के दरभंगा स्थित घर पर भी चोरी हुई थी।

लगातार दो बार चोरी की वारदात अपने घर में देखने के बाद से कांग्रेस नेता मदन मोहन झा काफ़ी क्रोध में है। इस घटना के बाद से कांग्रेस नेता वापस पटना लौट रहे है। इस बिच ख़बर आ रही है कि मौके का फ़ायदा उठाते हुए मदन मोहन झा व उनकी पार्टी राज्य सरकार पर धाबा बोल दी है। अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए वह सरकार पर गंभीर आरोप लगते दिख रहे है। पार्टी का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष को जितनी सुरक्षा देनी चाहिए उतनी नहीं मिली है।