बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को राष्ट्रिय जनता दल को दान देने झारखंड पहुंचे। एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हिनू चौक पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर और बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस बीच उन्होंने झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड में पार्टी के संगठन को धार देने पहुंचे तेजस्वी पर जदयू ने कटाक्ष किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मगही व भोजपुरी का अपमान करने वाले सोरेन पर आपकी जुबान खुली या नहीं। यह चुप्पी बहुत कुछ कहती है।
जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, सत्तालोलुप की मुलाकात, जुबान चुप? मगही और भोजपुरी का जो अपमान हेमंत सोरेन ने किया उसपर उनकी जुबान खुली या नहीं? चुप्पी बहुत कुछ कहती है। उन्होंने आगे कहा की बिहार की जनता जानती है की तेजस्वी यादव मगही व भोजपुरी के अपमान को लेकर कितने संजीदा हैं। नीरज ने अपने बयान के साथ-साथ तेजस्वी और हेमंत सोरेन की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
नीरज कुमार ने पैसे देकर टिकट बांटने वाले मामले पर कोर्ट के तेजस्वी, मीसा भारती और कांग्रेस नेताओं पर एफआइआर के आदेश पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कहा जाता है बुरा का परिणाम बुरा ही होता है। कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। वंशवादी राजद पार्टी में पैसे के बदले टिकट का धंधा करने वाले अब राजनीति को पता नहीं किस निम्न स्तर तक पहुचाएंगे। नीरज ने कहा कि एक कहावत है ‘अपने जोगी नंगा तो का दिए वरदान’ राजद और कांग्रेस पर सटीक बैठता नजर आ रहा है