Bihar B.Ed Cet 2021 counselling
Bihar B.Ed Cet 2021 counselling

दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बुधवार को बिहार बीएड सीईटी की काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिन छात्रों ने बिहार बीएड सीईटी 2021 की परीक्षा पास की है उन्हें काउंसलिंग पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय छात्रों को कॉलेज वरीयता को भरना होगा। आवेदन की आखरी तिथि 12 सितम्बर है और इसके बाद पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। बिहार बीएड सीईटी में इस बार कुल 14 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं और छात्र इन 14 विश्वविद्यालय में से अपना पसन्दीदा कॉलेज चुन सकते हैं।

एलएनएमयू द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार छात्र को आवंटित कॉलेज 18 सितम्बर को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। अपनी आवंटित सीट की पुष्टि करने के लिए छात्रों को 19 से 25 सितम्बर के बीच 3000 हज़ार की भुगतान राशि जमा करनी होगी। पेपर सत्यापन और समन्धित कॉलेज में प्रवेश सम्बंधित सारी प्रक्रियाएं 22 से 29 सितम्बर के बीच की जाएंगी। काउंसलिंग की दूसरे दौर की रिक्तियां 1 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएंगी। सीट की पुष्टि और आंशिक भुगतान 5 से 9 अक्टूबर के बीच करना होगा और पेपर सत्यापन और प्रवेश से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं 16 से 23 अक्टूबर के बीच की जाएंगी। सीट रिक्त होने की स्थिति में 25 से 30 के बीच ऑन स्पॉट काउंसलिंग की जाएगी बीएड के कोर्स जुड़ी सारी कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होंगी।

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का रिजल्ट आयोजन संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बीते सप्ताह घोषित कर दिया गया था। 13 अगस्त को आयोजित की गई बिहार सीईटी बीएड 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपने दस्तावेज तैयार कर लें। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 1,36,772 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,17,968 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 1,12,146 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। बिहार सीईटी बीएड परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 47,757 महिलाएं हैं, और 64,383 पुरुष हैं।