बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटर के प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड, वेबसाइट http://inter22.biharboardonline.com/#/login पर जारी कर दिया गया है। 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्रों के आधार पर ही पर प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी. इंटर परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा या मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी अपने-अपने विद्यालयों के प्राचार्य से संपर्क कर एडमिट कार्ड ले सकते हैं। प्राचार्य बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मोहर लगाकर परीक्षार्थियों को देंगे तभी प्रवेश पत्र मान्य होगा। वहीं सैद्धांतिक विषयों के लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।