students

BIHAR BOARD: बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 में इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अंतिम रूप से सभी डीईओ कार्यालय को परीक्षार्थियों की सूची भी भेज दी है। हर जिले में परीक्षार्थियों की सूची स्कूलवार तैयार की गयी है। इस बार सबसे ज्यादा गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। पटना जिला सूबे में पांचवें स्थान पर है। पटना से 66,539 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड ने पहले ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है जिसमें 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा का आयोजन होना है। 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी जो कि 24 फरवरी तक चलेगी। हालाकि वर्ष 2021 की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है क्योंकि 2021 में सूबे से कुल 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंट और प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे जिनकी संख्या एक लाख 293 है।

जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या-

कटिहार 27966 खगड़िया 28465 पूर्णिया 30256 अररिया 24864 किशनगंज 14382 मुंगेर 19443 जमुई 25964 लखीसराय 20454 शेखपुरा 10389 बेगूसराय 45811 भागलपुर 44104 बांका 27426 सहरसा 22529 सुपौल 26578 मधेपुरा 26237 सीतामढ़ी 45743 वैशाली 53401 प. चंपारण 52991 शिवहर 8660 दरभंगा 52184 मधुबनी 60453 नालंदा 47420 भोजपुर 44474 रोहतास 54348 बक्सर 26249 नवादा 39021औरंगाबाद 49212 अरवल 18096 सीवान 61169 कैमूर 26795 गोपालगंज 57850 जहानाबाद 17126