bihar be d entrance exam
bihar be d entrance exam

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट बी.एड (CET B.ed) परीक्षा के रिजल्ट की घोसणा हो चुकी है। ख़बर के अनुसार, राज्य के शिक्षा क्षेत्र के पढाई की प्रधान विश्वविद्यालय “एलएनएमयु” ने बीएड परिणाम मंगलवार को ऑनलाइन जारी किया था। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University), दरभंगा द्वारा सीइटी बीएड के कुल 1,36,772 उम्मीदवारों में से 1,17,968 उम्मीदवारो ने परीक्षा दिया और 1,12146 उम्मीदवार टेस्ट में पास हुए हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 2 वर्षो के बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन करने हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि भी अब जारी कर दी गई है। जिसके लिए बिहार सीईटी – बीएड के अधिकारिक वेबसाइट – bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट और साथ ही अब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। बिहार प्रदेश के नोडल यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता के कहे अनुसार, सीईटी-बीएड 2021 परीक्षा के सफल छात्र छात्राएं ऑनलाइन काउंसलिंग एवं महाविद्यालयों में अपना नामांकन करने के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के ही वक़्त ही अभ्यर्थियों को कॉलेज चुनने का विकल्प मिलेगा।

पास हुए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने में अनारक्षित अभ्यर्थियों को 1 हज़ार रूपए शुल्क देने होंगे। वहीं बाकि के आरक्षित अभ्यर्थी जैसे बीसी, ईबीसी, ईडब्लूएस, दिव्यांग आदि के लिए 750 रुपए शुल्क देने होंगे एवं एससी / एसटी को 500 रुपए। 1 सितम्बर से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी हो जाएगी। वहीं 18 सितम्बर तक वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों का नाम भी जारी कर दिया जाएगा। और फिर 22 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर अभ्यर्थी अपने अलॉट हुए कॉलेज में जाकर अपने ज़रूरी कागज़ात जमा कर नामांकर करा सकते है।