100% vaccination in champaran
100% vaccination in champaran

मिशाल के तौर पर पूर्वी चंपारण का नाम सामने आया है जो टीकाकरण कार्य में बिहार का नाम रौशन करने में सबसे आगे रहा। आपको बता दें की जुलाई के महीने में टीकाकरण कार्य प्रगति में बिहार देश में पहले नंबर पर था। हालांकि बिच में ऐसा कई वक़्त आया जब टीके की किल्लत हुई और कई सारे टीकाकरण केंद्र बंद भी पाए गए। मगर फिर भी बिहार में वैक्सीनेशन अभियान नियमित तौर से चलता रहा।

अच्छी बात यह है कि इससे पहले भी करीबन एक महीने पहले पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी प्रखंड और रक्सौल नगर पालिका परिसद ने पहले डोज़ का टीकाकरण अभियान पूरा कर उपलब्धि हासिल की थी। और अब फिर से पूर्वी चंपारण के ही दूसरा इलाका – बनकटवा प्रखंड ने पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य करके जिला का नाम रौशन किया है। यह एकलौता ऐसा प्रखंड है जहां की पूरी आबादी को टीका लगवा दिया गया है।

इससे पहले खबर आई थी कि बनकटवा पंचायत के तहत जितने भी मुस्लिम आबादी थी उन्होंने टीका लगवाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही स्वास्थय विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया था जिसमे प्रखंड के लोगो को टीकाकरण के प्रति जानकारी दी जाती थी। इसके बाद से लोगो का शक दूर करते ही जल्द से जल्द वक्सीनशन कार्य शुरू किया गया और बड़ी चुनौती को पूर्ण करके दिखाया। और अब बनकटवा प्रखंड ने 100% वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर देश भर में मिशाल कायम किया है। आपको बता दें की इस बड़े कार्य को पूरा करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी पूर्वी चंपारण की सराहना की है।