देश के हर राज्य की तरह बिहार में भी इन दिनों कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है I बिहार में पिछले 24 घंटे में 37 नए मरीज़ मिले है और 71 मरीज़ ठीक हुए हैं I बिहार में पाजिटिविटी दर 0.1 फीसद है रिकवरी दर भी 97 फीसद पहुंच गयी है I राज्य में महामारी से 1292 लोगों ने अपनी जान गवा दी है
कोरोना के घटते ग्राफ के बीच तीसरी लहर का भी खतरा मंडरा रहा है I तमाम चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है की तीसरी लहर भारत में अगस्त और सितम्बर में दस्तक दे सकती है I कोरोना के घटते ग्राफ से लोगो की लापरवाही भी बढ़ गयी है और लोग बेफिक्र होकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं I
बिहार में दूसरी लहर ने पहली लहर से भी बदतर आतंक मचाया था I हालात इतने भयावह थे की न तो अस्पताल में बेड मिल रहे थे और न ही अंतिम क्रिया के लिए जगह I ऑक्सीजन की किल्लत ने भी हज़ारों लोगो की जान ले ली थी I अब तीसरी लहर दस्तक देने को है और अब समय आ गया है की हम सतर्क हो जाएँ क्योंकि ज़रा की लापरवाही से उन्हें उनकी जान की कीमत चुकानी पड़ सकती हैं और बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से पूरा देश परिचित है I वो चाहे गांव में सालों से बंद खंडर बन चूका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या फिर शहर का सरकारी अस्पताल हर जगह व्यवस्था लचर ही है I इसलिए जितना जल्दी हम संभल जाएँ हमारे लिए उतना बेहतर होगा क्योंकि हम किसी वीआईपी के रिश्तेदार नहीं हैं जिसके लिए अस्पताल में पहले से बेड बुक रहेगा I