बिहार में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का ख़्वाब देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 शिक्षकों के पदों के सृजन को मंज़ूरी दे दी है। इससे आने वाले समय में बीएड पास बेरोज़गार युवाओं के लिए बम्पर भर्तियों का रास्ता साफ़ हो गया है। इस संबंध में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला ले लिया गया।
पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन आने वाले प्रारंभिक शिक्षक और नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के स्वीकृत 40518 पदों को शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले प्राथमिक राजकीय प्रथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद हेतु सृजन को मंज़ूरी दे दी गई। पंचायतों में माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए 5334 पदों के सृजन की मंज़ूरी दी गई है।
माना जा रहा है की भारतियों के सम्बन्ध में विभाग द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का पूरा स्टेटस वेबसाइट पर दिया जाएगा। आवेदन के लिए योग्यता, भर्ती डिटेल्स, चयन प्रक्रिया और आयु सिमा से जुडी जानकारियां वेबसाइट पर दी जाएगी ऐसे में अभ्यर्तीयों को यह ध्यान में रखना चाहिए की वे वेबसाइट बार बार चेक करते रहे ताकि उनसे कोई डिटेल छूट ना जाए।