solar lights in each panchayat
solar lights in each panchayat

बिहार राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गांवो की स्थिति को लेकर गुरुवार को बैठक की थी। 24 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक होने वाले पंचायत चुनाव को सही से चलने एवं लोगो को मतदान देने में कोई परेशानी न हो, उसके लिए नितीश कुमार ने एक नया फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत बिहार के सभी गांवो को शहर की तरह रोशनी से जगमगाने का सौगात मिला है।

गांवों को जगमगाने व रौशनदान करने की बड़ी योजना बनाई गई है। इस योजना में सभी जिले के अंतर्गत आने वाले गांव एवं क्षेत्र के गली-मोहल्लों को रोशन करने का उपाय निकाला गया है। गुरुवार को नितीश कुमार संग अपर मुख्य सचिव ‘अमृत लाल मीणा’ एवं अन्य अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक का माध्यम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग था, जिसके अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा “ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस योजना के तहत बिहार के हर जिला-पंचायत में सोलर स्ट्रीट लगाने कि बात कही गई है। प्रेजेंटेशन को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने सोलर लाइट लगवाने की अनुमति भी दे दी है। अनुमति के साथ पंचायती राज विभाग को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पहले स्थलों के चयन को लेकर सर्वे करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लाइट लगवाने के बाद उसके रख-रखाव ठीक से हो इसके लिए भी व्यवस्था करने को कहा है।

इस योजना के तहत राज्य के उन इलाको, जगहों का चयन करने को कहा गया है जहां आस पास अस्पताल, दूकान, आने जाने कि ईंट्री एवं एग्जिट पॉइंट हो। प्रत्यक गांव में करीबन हर 30 मीटर में एक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना अनिवार्य है। ग्रामीण व छोटे-निचले क्षेत्रो के हर वार्ड में 10 से 15 स्ट्रीट लाइट लगवाने का आदेश दिया गया है। अधिकतर गांवों में सोलर लाइट लगवाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। सभी सोलर स्ट्रीट लाइट में 12 वाट के एलईडी बल्ब मौजूद रहेंगे। एलईडी बल्ब से बिजली कि बचत होगी साथ ही गांव के गली-मोहल्ले शहर की तहर चमक भी उठेंगे।