teacher

शिक्षकों की पूरे दिन उपस्थिति (Presence) सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के स्‍कूलों में नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर टीचर्स की रंगीन फोटो लगवाने का आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार अब प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूलों के सूचना पट्ट पर वहां के शिक्षकों की रंगीन तस्वीर लगेगी।

नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की फोटो के साथ ही उनके नाम, पोस्ट और उनका मोबाइल नंबर भी लिखा होगा। ताकि स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सकें। साथ ही शिक्षकों की स्कूल में नियमित रूप से पूरे दिन की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य के शिक्षा विभाग को \’प्रॉक्सी शिक्षक\’ को लेकर पत्र जारी किया था। शिक्षकों के नियमित स्कूलों में आने और आरटीई के अनुपालन के लिए सुझाव दिए गए थे। उसी निर्देश में ग्रेड के अनुसार शिक्षकों के फोटो सूचना पट पर चिपकाने के सुझाव दिए गए थे।