teachers recuirment scam
teachers recuirment scam

बिहार में लम्बे समय से चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया (Bihar Teacher Employment) में एक और नया मामला सामने आया है। और इस बार ख़बर राज्य के सीतामढ़ी जिसे से आई है। ऐसे शिक्षक जिनकी अवैध तरीके से बहाली की गई थी, उन सभी की नौकरी अब खतरे में है। राज्य के छोटे-बड़े सभी स्कूलों के कई शिक्षकों की नौकरी चली जाएगी। उन सभी के नियोजन भी रद्द होंगे।

जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के अवैध तरीके से बहाल किए गए कुल नौ शिक्षकों की नौकरी चली जाएगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि उन सभी शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। शिकायत मिलने पर सीतामढ़ी के डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवाने का आदेश दिया गया था। जांच करने पर अवैध नियोजन की पुष्टि हुई, जिसके बाद से प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसके अंतर्गत जांच की रिपोर्ट एवं अवैध रूप से बहाल किए गए शिक्षकों के प्रति कार्रवाई का आदेश भी शामिल था। आपको बता दें कि अब उनके नियोजन को भी रद्द किया जाएगा।

दरअसल यह कोई नई बात नहीं है जब बिहार शिक्षा नियोजन में किसी प्रकार की धांधली-धोकेबाज़ी सामने आई हो। कभी काउंसिलिंग के बाद प्रमाण पत्रों की जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आता है। तो कभी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घूसखोरी में पकड़े जातें हैं। राज्य में शिक्षकों के प्रतिनियोजन में एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। ऐसे में नियोजन कार्य में बढ़ते फर्ज़ीवाड़े और घपलेबाज़ी को लेकर बिहार के शिक्षा विभाग को कोई सख्त कदम उठाने की ज़रुरी है।