देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। दिन प्रतिदिन वायरस का संक्रमण अपना विकराल रूप लेता दिख रहा है।हर दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य भर में कई पाबंदियां लगा दी हैं। लेकिन अब सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए एक खास सुविधा शुरू करने जा रही है। इस सुविधा के द्वारा अब वे घर बैठे ही हरी और ताजी सब्जियां मंगा सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार के अधीन आने वाले सहकारिता विभाग ने नई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।
सरकार द्वारा शुरू इस सुविधा के तहत कोरोना काल में फिलहाल अभी 4 शहरों में ही लोग घर बैठे मनचाही सब्जियां मांगा सकते है। सरकार की इस सुविधा को पाने के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। बुकिंग कराने के 24 घंटे में आपकी पसंद के अनुसार सब्जी आपके घर तक पहुंचा दी जाएगी। ताजी सब्जियों के लिए आपको www.tarkaarimart.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।
बिहार सरकार की सहकारिता विभाग की नई सुविधा का उद्देश्य है कि कोरोना काल में लोग जितना हो सके उतना कम ही अपने घरों से निकलें। इसे देखते हुए जरूरी सामानों की होम डिलीवरी करने की कोशिश की जा रही है। बिहार में कोरोना संक्रमण का ख़तरा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से बिहार सरकार ने कई पाबंदिया भी लगाई हैं। लेकिन फिर भी कोरोना का कहर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
सहकारिता विभाग की इस बड़ी पहल के द्वारा लोग अब ऑनलाइन बुकिंग के कर 24 घंटे में हरी और ताजी सब्ज़ी की होम डिलेवरी करवा सकते है। सहकारिता सचिव एवं वेजटेड की अध्यक्ष वंदना प्रेयसी ने बताया की यह कदम लोगों को कोरोना से बचाव में मदद करने के लिए उठाया गया है। इसके लिए आम लोग विभाग के पोर्टल www.tarkaarimart.in या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर तरकारी मार्ट ऐप को डाउनलोड कर सब्ज़ियों की बुकिंग कर सकते हैं।