Death_due_to_fire
Death_due_to_fire

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी के मौसम में चूल्हे में रह गई चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई हो.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. सभी मृतक भाई-बहन बताए जा रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलाउद्दीन चक गांव के पास रेल पटरी के किनारे झोपड़ी बना कर रह रहे छोटू पासवान अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान घर में आग लग गई, जिससे चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.

पुनपुन के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान डॉली कुमारी (12 वर्ष), राखी (6 वर्ष), आरती (5 वर्ष) और अंकित (4 साल) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है

कुंदन कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी के मौसम में चूल्हे में रह गई चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई हो. घटनास्थल पर पुलिस और प्रखंड के अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.