BREAKING-NEWS

सुशाषन के बिहार में अपराधी बेलगाम धूम रहे हैं। आये दिन कभी चौक चौराहा, तो कभी दुकान के अंदर घुसकर लुटपाट मचाने की खबरें सामने आती ही रहती है। लेकिन वो कहते हैं ना जब कलेजे में हिम्मत हो तो फिर एके 47 भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। जिसका एक उदाहरण भी सामने आया है। जहां वैशाली में एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की। पिस्टल से धमकाने के बाद भी दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी और खाली हाथ ही बदमाश को खदेड़ दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह विडियो @Live_Hindustan ने अपने ट्वीटर के माध्यम से शेयर किया है।

@Live_Hindustan के अनुसार महनार मदन चौक और बालक मध्य विद्यालय के बीच हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग किनारे मंगलसूत्र ज्वेलरी शॉप है। गुरुवार की शाम दुकानदार जयशंकर प्रसाद अपने बेटे रतन कुमार के साथ दुकान में मौजूद थे। शाम 6:40 पर एक बदमाश ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचा। उसने तीन-चार मंगलसूत्र देखा और उसकी फोटो खींचने के बहाने पॉकेट से मोबाइल की जगह पिस्टल निकालकर दोनो पर तान दिया। उसने बाकि ज्वेलरी भी निकालने और उसके हवाले करने को कहा।

लुटेरे के हाथ में पिस्टल देखने के बाद भी पिता-पुत्र बिना डरे खाली हाथ ही उसे पकड़ने को लपक पड़े। उनकी हिम्मत देख लुटेरा हड़बड़ा गया और उल्टे पैर बाहर की ओर भाग खड़ा हुआ। बाहर अन्य लुटेरों के होने की आशंका में दुकानदार ने पहले शटर गिरा दिया। फिर सबकुछ नार्मल होने पर बाहर आए। दुकानदार की सूचना पर महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने की कोशिश की। थानाध्यक्ष ने दुकानदार से घटना की पूरी जानकारी ली और लुटेरे को जल्द पकड़ लिए जाने का आश्वासन दिया।

Join Telegram

Join Whatsapp