sahnawz hussain
sahnawz hussain

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को पहुंचे भाजपा मंत्री सहनवाज हुसैन। और बिहार पहुँचने के साथ ही विपक्ष के अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने एक बयान दिया। बयान भी ऐसा जो यहाँ के राजीतिक गलियारों में हलचल के लिए एक नया मुद्दा बन गया है। उनका कहना है कि सत्ताधारी जदयू और भाजपा अब आमने सामने है और तो और इस बात पर हामी भी भरी है कि बिहार एनडीए में अब मतभेद चल रही है। आपको बता दें की सहनवाज हुसैन 2021 से सत्तारूढ़ पार्टी ओर से बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए है।

सहनवाज हुसैन के कहे अनुसार फिलहाल बीजेपी और बिहार सरकार में कुछ बातो को लेकर अलग अलग राय है। जिसके चलते थोड़ी दिक्कततो का सामना करना पड़ रहा, मगर इसका असर बिहार के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आएगी। उनका मन्ना है कि जदयू और भाजपा एक जुट होकर विकास कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए यह भी कहाँ है कि नितीश कुमार एक स्वच्छ छवि है। सत्तारूढ़ की सरकार ज़्यादा संख्या से जीत कर बिहार की सरकार बनी है तो अगले 5 साल यही सरकार रहेगी।

इसी में आरजेडी के एक नेता कि एक बयान आई थी की “इस बार 15 अगस्त के दिन पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव झंडा फेहरा कर मुख्यमंत्री बनेंगे की प्रक्रिया करेंगे” इस पर सवाल किया गया। इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा की “यह हम भी देखेंगे कि झंडा कौन फहराता है।” शहनवाज़ हुसैन ने भले ही अपनी बात पूरी तरह खुल कर न कही हो मगर जितना भी कहा है उनमे भी दबे ज़ुबान यह बात दर्शा दी गयी है की 2025 तक यही सरकार चलती रहेगी।