rcp singh and lalan singh
rcp singh and lalan singh

बिहार में राजनीति का नया ड्रामा चालू हो गया है I नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन सिंह उर्फ़ ‘ललन’ सिंह और पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच सियासी दरार बनती दिख रही है I जदयू युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभय कुशवाहा द्वारा लगाए गए पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह और अन्य नेताओं की तस्वीरें थीं। पोस्टर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब थी, जिसने इन अटकलों को ज़ोर दिया की नवनिर्वाचित जदयू अध्यक्ष और उनके पूर्ववर्ती के बीच पार्टी के भीतर आंतरिक मतभेद चल रहा है I

यह पोस्टर तब सामने आये जब घटना से दो दिन पूर्व ललन सिंह का राजधानी पटना में उनके समर्थको ने ज़ोरदार स्वागत किया था I इसी के विरोध में आरसीपी सिंह के समर्थको ने पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब कर दी I

हालांकि, पार्टी के राज्य नेताओं द्वारा इस बात पर कड़ा विरोध किए जाने के बाद दोपहर तक अधिकांश पोस्टर पार्टी कार्यालय और अन्य स्थानों से हटा दिए गए थे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पोस्टरों से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुपस्थिति प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा।“हम जिम्मेदार व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस भेजेंगे ,अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा”