पिछले 24 घंटे में कैमूर जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला जबकि राज्य में 5154 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण दर घटकर 4.12 फीसदी पर पहुंच गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.19 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में 0.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 10,151 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 98 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.12 फीसदी हो गयी। राज्य में वर्तमान में 49 हजार 311 सक्रिय मरीज हैं, इनका इलाज किया जा रहा है।
कैमूर में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कैमूर पहला जिला है जहां एक दिन में किसी नए संक्रमित की पहचान नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी नए संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में शुक्रवार को कैमूर को शामिल नहीं किया गया।
पटना में 981 नए कोरोना संक्रमित मिले
पटना में 981 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1281 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। राज्य में पिछले पांच दिनों से नए कोरोना संक्रमितों की संख्या कभी एक हजार से ज्यादा तो कभी कम हो रही है।
19 जिलों में सौ से अधिक मरीज मिले
19 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 130, बेगूसराय में 194, भागलपुर में 141, दरभंगा में 376, पूर्वी चंपारण में 117, गया में 185, गोपालगंज में 229, कटिहार में 173, किशनगंज में 121, मधुबनी में 174, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 117, नालंदा में 129, पूर्णिया में 171, सहरसा में 149, समस्तीपुर में 194, सीवान में 135 , सुपौल में 121 और वैशाली में 116 नए संक्रमित मिले।
अबतक 6.27 लाख संक्रमित हुए स्वस्थ
राज्य में अबतक 6 लाख 27 हजार 548 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक राज्य में 6,81,199 नए संक्रमित मिले हैं। अबतक 4339 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोरोना अपडेट
नए संक्रमित मिले – 5154
24 घंटे में स्वस्थ – 10,151
24 घंटे में मृत – 98
स्वस्थ होने की दर – 92.12 फीसदी
संक्रमण दर – 4.12 फीसदी