google

अगर हमें किसी सवाल का जवाब चाहिए तो हम झट से गूगल (Google) की ओर रुख करते हैं क्योंकि गूगल बाबा को सब पता होता है। आज पूरी दुनिया अपने हर सवाल के सही जवाब के लिए गूगल पर निर्भर हैं, पर ऐसा भी तो हो सकता है की कभी-कभी गूगल भी गलत हो। हाल ही में बिहार के एक छात्र ऋतुराज चौधरी (Rituraj Choudhary) ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की एक गलती को उजागर किया है। गूगल ने भी छात्र की ओर से मिली, गलती की जानकारी को स्वीकार किया और अब गूगल ने इस छात्र को एक अवार्ड से नवाजा है।

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले ऋतुराज चौधरी आईआईटी मणिपुर (IIT Manipur) से बीटेक कर रहे है। वो अभी सेकेंड ईयर में हैं और उन्होंने अपने एक रिसर्च के दौरान गूगल की एक टेक्निकल गलती का पता लगाया। गूगल की साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते थे। ऋतुराज ने इस गलती को ढ़ूंढ कर गूगल को इसकी रिपोर्ट की थी। इसके बाद कंपनी उसमें सुधार कर रही है।

निजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल ने इस छात्र को गूगल हाल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजा है और अब गूगल की ओर से उन्हें 31 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा। उनकी बग हंटिंग फिलहाल पी-2 के फेज में है, जैसे ही वह पी-0 पर पहुंचेगा, उन्हें इनाम की राशि मिल जाएगी। हालाँकि, जब ऋतुराज से पूछा गया कि क्या आपको गूगल इसके लिए कोई इनाम भी देगी तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी की ओर से उन्हें ऐसा कोई लिखित नहीं दिया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp