Home Education बिहार: शिक्षक नियोजन के छठे चरण के दूसरे दौर की तिथि जारी,...

बिहार: शिक्षक नियोजन के छठे चरण के दूसरे दौर की तिथि जारी, 2 अगस्त से 13 अगस्त तक होगी काउंसलिंग !

teacher counselling

शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया तेज कर दी है I इसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक शिक्षा विभाग ने छठे राउंड के दूसरे चरण की काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी I आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पूरे बिहार में पहले चरण की काउंसलिंग हुई थी I लेकिन धांधली के आरोप में 400 नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई, जिसके बाद आज विभाग द्वारा घोषित काउंसलिंग की तिथि में स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक शिक्षक नियोजन का जिक्र है. यानी इस राउंड में छह से आठ तक के स्कूलों की प्लानिंग होगी I

एक नजर छठे राउंड के दूसरे चरण की काउंसलिंग तिथियों पर-
योजना इकाई परामर्श तिथि
नगर निकाय 2 अगस्त 2021
प्रखंड योजना इकाई 4 अगस्त 2021
पंचायत योजना इकाई 9 अगस्त 2021
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के विपरीत इस बार जिला मुख्यालय में शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग होगी. विभिन्न विषयों की काउंसलिंग तिथियों पर एक नजर-
प्लेसमेंट यूनिट काउंसलिंग तिथि काउंसलिंग के लिए निर्धारित स्थान –
नगर निकाय २ अगस्त २०२१ जिला मुख्यालय (सामाजिक विज्ञान कक्षा 6-8)
नगर निकाय 4 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय (गणित, विज्ञान कक्षा 6-8)
नगर निकाय 5 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय (कक्षा 1-5 के लिए)
प्रखंड योजना इकाई 7 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय (सामाजिक विज्ञान कक्षा 6-8)
प्रखंड योजना इकाई 9 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय (सामाजिक विज्ञान कक्षा 6-8)
प्रखंड योजना इकाई 10 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय (कक्षा 1-5 के लिए)
पंचायत योजना इकाई 13 अगस्त 2021 ब्लॉक मुख्यालय (कक्षा 1- 5 के लिए)

यानी छठे चरण में दूसरे दौर की योजना 2 अगस्त से शुरू होगी और 13 अगस्त को समाप्त होगी. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों, सभी जिलों के अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है I शिक्षा विभाग ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित D..Ed के उम्मीदवारों को अपना मूल प्रमाण पत्र लाना होगा I

Exit mobile version