बिहार में कोरोना की रफ्ता तो कम हो रही है लेकिन सर्द पछुआ हवाओं की रफ्तार बरकरार है। हांलाकि, प्रदेश में रविवार को निकले धूप से लोगों को ठण्ड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन फिर सोमवार से मौसम ने करवट लिया और मौसम में हुए बदलाव से राज्य के न्यूनतम व अधिकतम पारा में कुछ इजाफा देखने को मिल रहा है। रविवार, 30 जनवरी को पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, दरभंगा में कोल्ड डे रहा।
राज्य के उत्तर पश्चिमी, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व के जिलों के अलग-अलग स्थानों में भी शीत दिवस जैसी स्थिति रही लेकिन कोल्ड डे नहीं रहा। मौसम विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान में कहा गया है कि 2 फरवरी तक सूबे में मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी होगी और हवाओं की रफ्तार में कमी होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने 3 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान व गोपालगंज के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, मेघ गर्जन और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर (सबौर), मोतिहारी और बेगूसराय की रात सबसे सर्द रही। इन तीनों शहरों का न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा एक डिग्री बढ़कर 8 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे ही राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा कहीं ऊपर गया तो कहीं नीचे गया।