बिहार में हो रही रोज बारिश से सूबे में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन एक बार फिर से प्रदेश भर में मानसू कमजोर पड़ते जा रहा है। जिस कारण कई जगहों पर लोगों को झमाझम बारिश का अनुभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक सोमवार व मंगलवार (8 अगस्त और 9 अगस्त) को राजधानी समेत बिहार के 25 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।
सोमवार, 8 अगस्त को प्रदेश के उत्तर-पश्चिम व दक्षिण पश्चिम भागों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा से हवा का प्रवाहित होने का अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आएगा। मौसम की यह स्थिति कुछ जगहों पर बुधवार, 10 अगस्त को भी आंशिक रूप से बनी रह सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, नवादा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर,खगड़िया में तेज हवाओं ने साथ बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान है।