इन दिनों मानसून बिहार पर मेहरबान दिख रहा है। आये दिन बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। जिस कारण बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है। और इसी बीच शुक्रवार, 2 सितंबर के लिए मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के सीमांचल क्षेत्र के सुपौल, किशनगंज और पूर्णिया जिले में भारी बारिश की सूचना मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी है। इस बार राज्य में सामान्य से कम बारिश हो रही है। सूबे में इस बार पिछले तीन महीनों में 486.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. जबकि मौसम विभाग के उपलब्ध कराये गए आंकड़ों के अनुसार 782.6 मिमी बारिश की उम्मीद जताई गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में सितंबर में भारी बारिश हो सकती है। बिहार के कई जिलों में प्रतिदिन बारिश होने से प्रदेश के तापमान में लगातार परिवर्तन हो रहा है। लेकिन बिहार में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जाने की उम्मीद है।
साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से राज्य के 16 जिलों में बादल गरजन के साथ बारिश के आसार हैं। गुरूवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिली। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी।