बिहार में पिछले कुछ दिनों ने मानसून मेहरबान है। लेकिन बिहार को मानसून की जितनी मेहरबानी चाहिए उतनी मेहरबानी मानसून नहीं हो रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों के लिए मंगलवार, 26 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि लोगों को मूसलाधार बारिश का इंतजार है। लेकिन मौसम विभाग की तरफ से इसकी संभावना बहुत कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है। और अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। जिससे लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि मूसलाधार बारिश नहीं होने से किसानों की धान की रोपनी प्रभावित हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सुपौल जिले में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार के मुताबिक भागलपुर में मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं बुधवार और गुरुवार को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। उनका कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, दमोह, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है।
मॉनसून के उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, गया जिले में मंगलवार को मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। राजधानी पटना में भी बारिश की उम्मीद कम है। बता दें कि बिहार राज्य में 28 जुलाई के बाद एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की आशंका है।