Heavy-Rainfall

प्रदेश में मानसून ने फिर दस्तक दे दी है। बीती रात हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है। शनिवार शाम से कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इन जिलों में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। मानसून की सक्रियता से गंगा नदी के तटीय इलाके में अगले दो दिनों तक 12 जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। माना जा रहा है कि मंगलवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए पूर्वानूमान जारी कर दिया है। गंगा नदी पहले से ही उफान पर है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के 12 जिलों में झमाझम बारिश होगी। एक दो स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है। राज्य के गोपालगंज, सिवान, सुपौल, बांका, भागलपुर, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। वहीं, कटिहार, भागलपुर, बांका, पूर्णिया में सोमवार को झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन जिलों के निवासियों को सचेत रहने की चेतावनी दी है।

औरंगाबाद, गया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा हल्की सी माध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की उम्मीद जताई है। आज बिहार में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है। एक दो स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।

Join Telegram

Join Whatsapp