Rain

मौसम विभाग ने आज बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार, 28 जुलाई को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार बिहार के मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गया, सीतामढ़ी, शिवहर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, अगले 48 घंटे के भीतर मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि राज्य में पुरवा और दक्षिणी पुरवा हवाएं चल रही हैं। इससे हवा में नमी बनी हुई है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। और अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

इसके साथ ही इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी होने की भी आशंका है। और इसके अलावा राज्य में 31 जुलाई तक वज्रपात का अलर्ट है। मालूम हो कि बिहार के अधिकतर जिले बारिश की कमी से जूझ रहे हैं। अब तक 35 जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम है। कहीं-कहीं तो अभी अनुमान के मुताबिक आधी बरसात भी नहीं हो पाई है। ऐसे में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। किसानों की धान समेत खरीफ की फसलें बर्बाद हो रही हैं। धान की रोपनी प्रभावित हुई है। इसीलिए बिहार के किसान अच्छी बारिश का इंतजार रहे रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp