heavy rain

बिहार से रूठा हुआ मानसून मान चूका है और जल्द ही बिहार में बरसने वाल है। मानसून की बेरूखी से अब तक बिहार के 35 जिलों में सामान्य से 47 फीसदी कम बारिश हुई है। जिससे इन जिलों में सूखे के हालात बन गए हैं। लेकिन अब ये हालात जल्द ही सुधरने वाला है। क्योंकि मौसम विभाग के तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ने किसानों और आम लोगों को राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग द्वारा बिहार में मंगलवार, 19 जुलाई से मानसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गयी है। और बुधवार, 20 जुलाई से राज्य भर में अच्छी झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विदों के मुताबिक बिहार में जल्द ही मानसून में फिर से सक्रियता देखी जा रही है। 19 जुलाई को बिहार के किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

और अगले 48 घंटों के अंदर राज्य भर में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। बुधवार से कई जिलों में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो सकता है। इससे कम बारिश की कमी से जूझ रहे जिलों में किसानों को राहत मिलने के आसार हैं। आने वाले दिनों में दक्षिण बिहार के जिलों में भी बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।

Join Telegram

Join Whatsapp