Barish

बिहार में मानसून की सक्रियता के साथ किसान खेत की ओर लौट रहे हैं। बिहार के जो 35 जिले सूखे की मार झेलने की ओर थे अब उन्हीं जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य के अधिकतर जिलों में अब मानसून सक्रिय है। इसके प्रभाव से राज्य भर में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी भी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार, 3 जुलाई को जारी अपडेट के मुताबिक कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ठनका गिरने की आशंका जताई गयी है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सीमांचल, उत्तरी बिहार और राज्य के दक्षिणी एवं पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को अररिया, किशनगंज, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, सुपौल, शिवहर और सीतामढ़ी में अगले 24 घंटे के भीतर वज्रपात के साथ तेज बारिश के आसार हैं।

मालूम हो कि बीते दिन, 2 अगस्त को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, नवादा, गया, गोपालगंज,भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, कैमूर जिले सहित आस पास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी। और इसी दौरान नवादा जिले में वज्रपात से चार लोगों की जान भी चली गई। वहीं बांका में भी ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई।

5 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य के सभी जिलों में मानसून संबंधी गतिविधियों के सक्रिय रहने की संभावना है। लगातार बारिश होने से बिहार में सूखे की मार झेल रहे जिलों में किसानों को राहत मिली है। बारिश होने के बाद किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं। बीते एक हफ्ते में धान रोपनी में तेजी देखने को भी मिल रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp