बिहार में मानसून के लौटने से किसान जहां खुश नज़र आ रहे हैं वहीं आम लोग भी झमझम बारिश का लुफ्त उठा रहा हैं। बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। कहीं ज्यादा तो कहीं हल्के और मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। कई जिलों में बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। लेकिन अधिकतर जिलों में खेती लायक बारिश अभी तक नहीं हुई है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है।
जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के 19 जिलों में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गयी है। जिसे देखते हुए किसानों को खास तौर पर सुरक्षित रहने की चेतावनी दी गयी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया में भारी बारिश होगी। इनके अलावे किशनगंज, अररिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा समेत इनके आस पास के जिलों में अच्छी बारिश होगी।
बिहार के इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने से किसानों को लाभ होगा। क्योंकि धान की फसल को भरपूर पानी मिल पायेगा। गोपालगंज, सीवान, छपरा, शिवहर और पूर्णिया में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
दक्षिण बिहार में 31 जुलाई को कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं 2 अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। बिहार में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण कई जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। अगर राज्य भर में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो किसानों को सूखे से राहत मिलेगी।