8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर बीते दिनों हमला हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। और इसी हमले को लेकर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना पुलिस ने इस कांड के 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और 10 आरोपियों की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।
बाकी के 10 आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। सीएम के कारकेड पर हमला के घटना वाले वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। कांड में अभियुक्तों की संख्या बढ़ भी सकती है।
आपको बता दें कि इस मामले में कारकेड प्रभारी ने गौरीचक थाने में लिखित शिकायत की थी। प्रभारी के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस घटना के बाद से लगातार सक्रिय है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 13 लोगों को वीडियो से पहचान कर दबोच लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य अभियुक्तों की पहचान हो सके।
सीएम की सुरक्षा में लगी सेंध पर पटना पुलिस काफी गंभीर है। सोमवार को गौरीचक के सोहगी मोड के पास पटना-गया मुख्य सड़क पर एक युवक की हत्या को लेकर जाम लगा था। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मौके से गुजर रहा था, जिसे देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमले में सीएम कारकेड की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।
गनीमत ये रही कि घटना के वक्त सीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे। कारकेड गया जा रही थी। आज सीएम हेलीकॉप्टर से गया जाएंगे। और फिर वहां से कार पर सवार होकर भ्रमण करने वाले हैं।