park

बिहार की राजधानी पटना के हवाओं को स्वच्छ और जिले को संजाने संवारने का काम किया जा रहा है। राजधानी पटना में 72 पार्कों के एक साथ साथ अब 23 नए पार्कों का निर्माण कराया जाने वाला है। पटना पार्क प्रमंडल ने सभी पार्कों को चिन्हित कर इनकी मंजूरी के लिए विभाग को पत्र भेजा है। बनने वाले नए 23 पार्कों में पटना का राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्रा, एजी कॉलोनी, कृष्णा नगर और कंकड़बाग इलाका शामिल है। सभी पार्कों के विकसित होने पर इन इलाकों में वातावरण में शुद्धता आने के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी।

पटना पार्क प्रमंडल के रेंज 2 में सबसे ज्यादा 44 पार्क हैं। 8 नए पार्क जुड़ने वाले हैं। इससे 52 पार्क रेंज 2 में हो जाएंगे। कंकड़बाग क्षेत्र में हर तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर एक पार्क है। इसकी वजह से यहां के स्थानीय लोगों को सुबह टहलने में आसानी होती है। वहीं पटना के दूसरे छोर गदर्नीबाग में पार्क की संख्या कम है। पटनावासियों को 3 पार्कों की सौगात अगले महीने मिलने वाली है। पटना पार्क प्रमंडल के कंकड़बाग स्थित मैकडावेल गोलंबर पार्क फेज 2, आटो स्टैंड पार्क फेज 2 और पुनाइचर्क स्थित औषधीय पार्क का काम अपने आखरी चरण में है।

फरवरी में तीनों पार्क आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे। पटना पार्क प्रमंडल के कंकड़बाग स्थित मैकडाेवेल गोलंबर पार्क फेज 2, ऑटो स्टैंड पार्क फेज 2 और पुनाइचर्क स्थित औषधीय पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नए पोर्कों में प्रवेश के लिए शुल्क लिया जाएगा या नहीं ये इसपर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। पटना पार्क प्रमंडल के 74 में से 12 पार्क को छोड़कर सभी में प्रवेश मुफ्त है।

Join Telegram

Join Whatsapp