death
death

बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि बक्सर जिले के मुरार थाने के असमारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 लोगों की मौत बुधवार, 26 जनवरी की देर रात हो गई है। वही दो लोगों का इलाज निजी और सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि गांव वाले जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिले के डीएम अमन समीर ने बताया कि जहरीली पदार्थ के सेवन के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। पांच संदिग्ध परिस्थितियों में मरे लोगों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण का सही से पता चल पाएगा। प्रशासन द्वारा मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले सारण जिले में संदिग्ध परिस्थिति में 17 लोगों की मौत हो गई थी। वही इलाज करवा रहे हैं एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गई थी। वहां के भी स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही थी। और उस समय भी जिला प्रशासन ने यही बयान दिया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत का कारण क्या था। लेकिन डीएम राजेश मीणा ने शराब से मौत के कारण को इनकार नहीं किया था।

पिछले दिनों नालंदा में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन सख्त तो दिखी। लेकिन अभी भी जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का काफिला चलता है जा रहा है। अब देखना यह होगा कि नीतीश कुमार कि प्रशासन इस मामले पर क्या एक्शन लेता है।