बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग़ में पिछले 22 दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से अपने टीचर बहाली का प्रदर्शन कर रहे छात्र आज, सोमवार को पटना के डाकबंगला पहुंचे। हजारों की संख्या में डाकबंगला पहुंचे छात्रों की मांग इतनी ही है कि सालों से जो वो इंतजार कर रहे हैं वो खत्म हो और वो धरना प्रदर्शन छोड़ स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकें।
लेकिन इन छात्रों के इस शांतिपूर्वक प्रदर्शन का सरकार के कान पर जु तक नहीं रेंग रहा और आज ये छात्र गर्दनीबाग़ से उठ कर पटना के डाकबंगला पहुंचे हैं कि कहीं वहां से सरकार के कानों तक उनकी बात पहुँच सके। लेकिन BTET पास शिक्षक अभ्यर्थियों का जहां एक तरफ प्रदर्शन जारी है। वहीं डाकबंगला चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पुलिस, प्रशासन, सरकार सबके सामने डटे हुए हैं। उनका कहना है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति निकलवाये बगैर वे वापस नहीं जाएंगे।
इसी बीच पुलिस के पदाधिकारी और पटना सदर एसडीएम उन्हें समझाने में लगे हैं। इस बीच मौके पर तैनात एक पदाधिकारी ने एक प्रदर्शनकारी की लाठियों से पिटाई कर दी। डाकबंगला चौराहे पर दंडाधिकारी के रूप मे तैनात एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह (ADM Law and Order KK Singh) ने उस अभ्यर्थी की पिटाई की। एक साथी की पिटाई से प्रदर्शनकारी जब और ज्यादा उग्र होने लगे तो केके सिंह को वहां से हटा दिया गया। उनके जाने के बाद सदर एसडीएम डाकबंगला पहुंच गए हैं।
सोमवार, 22 अगस्त को लगभग 5000 से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थी डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि इन प्रदर्शनकारियों का जत्था सचिवालय की ओर बढ़ रहा था। जिसे इनकम टैक्स के पास रोक दिया गया। उसके बाद अभ्यर्थी डाकबंगला की ओर आ गए। इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी की पिटाई की गई।