खाना-लेट-से-परोसने-पर-शादी-रचाये-बिना-लौटी-बारात

बिहार और देश के अन्य राज्यों में इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। इस बीच रोजाना कोई न कोई शादी चर्चा में रहती है। बिहार के पूर्णिया से एक ऐसे ही शादी की खबर सामने आ रही है जहां एक छोटी से बात पर दूल्हा सहित बाराती शादी किये बिना ही लौट गए। जिसके बाद यह ख़राब पुरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी है। बता दें, आम तौर पर शादी में खान-पान में विलंब को गलत तौर पर नहीं देखा जाता क्योंकि शादी में सभी लोगों को कई रस्मों से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस शादी में बारातियों ने खाने हुई देरी के कारण बात बिगड़ गई और इस कारण पुलिस को भी शादी के पंडाल में आना पड़ा।

यह घटना कस्बा थाना के मोहनी पंचायत के बतौना गांव स्थित ईश्वरी टोला की है। घटना के बाबत दुल्हन की मां मीना देवी ने कस्बा थाना में एक लिखित आवेदन भी दिया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुआ और दहेज की राशि और बाइक के साथ भोज में खर्च हुए सारे पैसे दूल्हा के पिता को वापस करना पड़ा। घटना के बाबत दुल्हन की मां मीना देवी ने बताया कि 11 फरवरी को उनकी बेटी की शादी धमदाहा थाना के अमारी कुकरन निवासी फुलेश्वर उरांव के पुत्र राजकुमार उरांव से होने वाली थी। जब बारात और दूल्हा आये तो वो लोग शादी के विधि-विधान में लग गए जिस कारण बारात को खाना खिलाने में थोड़ी देर हो गयी। इस बात से नाराज दूल्हा के पिता बाराती और दूल्हा समेत वापस लौट गए।

इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी काफी मान मनौव्वल किया लेकिन दूल्हा के पिता फुलेश्वर उरांव ने किसी की एक ना सुनते हुए अपने घर वापस लौट गए। इसको लेकर पहले तो दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास किया गया। लेकिन जब समझौता नहीं हुआ तो फिर 16 फरवरी को दुल्हन की मां ने कस्बा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज की।

इस मामले में कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दुल्हन की मां द्वारा आवेदन मिला है. वो लोग मामले की जांच कर रहे हैं। थाना में केस होने के बाद 19 फरवरी को दोनों पक्षों में फिर पंचायत हुई। पंचायत में समझौते के बाद दूल्हे के पिता ने दहेज में लिए गए 25 हजार रुपए, बाइक के साथ शादी में खर्च हुए पूरी राशि दुल्हन पक्ष को लौटा दिया।

Join Telegram

Join Whatsapp