Amit-Shah-At-Kishanganj

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आये हुए हैं। इस दौरे की शुरुआत उन्होंने बिहार के सीमांचल क्षेत्र से की। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और अपने शब्दों के बाण से जदूय और राजद पर निशाना साधा। इसके बाद वे शाम में किशनगंज के लिए रवाना हो गए। जहां सीमांचल क्षेत्र के कई बीजेपी नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई। लेकिन अब बिहार दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने किशनगंज के बहुप्रसिद्ध मंदिर में पूजा से की है

शनिवार, 24 सितंबर को अमित शाह ने सीमांचल दौरे के दूसरे दिन किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। शाह सुबह करीब साढ़े 10 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। कुछ देर पूजा करने के बाद वे नेपाल बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। जहां गृह मंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

आज सुबह किशनगंज में बूढ़ी काली मंदिर के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद अमित शाह नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने रवाना हो गए। और फिर वहीं से शाम को उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद वहां से वो इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि एक तरफ जहां अमित शाह किशनगंज के दौरे पर हैं वही दूसरी ओर शादी के बाद पहली बार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवारिया पहुंचें हैं। इसे लेकर फुलवारिया में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp