Trishakar-Madhu

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस / मॉडल तृषाकर मधु का सिवान में एक स्टेज शो के दौरान एक्सीडेंट ह गया है। बता दें कि बिहार के सिवान जिले में भोजपुरी स्टार तृषाकर मधु के स्टेज प्रोग्राम के दौरान अचानक मंच टूट गया। और जिस समय मंच टूटा तृषाकर भोजपुरी गाने पर स्टेज पर डांस कर रही थीं।

इस दौरान तृषाकर मधु को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी थी। और काफी संख्या में लोह प्रोग्राम के दौरान वहां मौजूद थे। और जैसे ही मंच टूटा वहां भगदड़ मच गया। फिर बिजली कट जाने के कारण लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए लोग निकल गए, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। त्रिशाकर को भी कुछ चोटें आई हैं।

यह पूरा मामला सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध में गुरुवार, 8 सितंबर का है। जब महावीरी झंडा मेले के दौरान प्रोग्राम का आयोजन हुआ था और इस प्रोग्राम में रंग ज़माने के लिए तृषाकर मधु को बुलाया गया था। मेले में आर्केस्ट्रा का स्टेज प्रोग्राम चल रहा था। जिसपर भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थी।

डांस करते करते ही स्टेज अचानक टूट गया। इसके बाद मंच पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग नीचे आ गए। स्टेज टूटते ही मौके पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद थोड़ी देर के लिए अचानक बत्ती गुल हो गई। बताया जा रहा है कि भोजपुरी कलाकार तृषाकर मधु को भी स्टेज टूटने की वजह से चोटें आई हैं।

भोजपुरी स्टार का परफॉर्मेंस देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में युवा पहुंचे थे। अधिकतर लोग मोबाइल से एक्ट्रेस के डांस का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान मंच टूटा तो वह भी पूरा रिकॉर्ड हो गया।

Join Telegram

Join Whatsapp