Home Bihar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा में...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा में सेंध, बाइक सवार पकड़ा गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बाइक सवार ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ दिया. घटना उस वक्त हुई जब नीतीश कुमार अपने आवास से सर्कुलर आवास की ओर जा रहे थे. घुसपैठिए को मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में रोजाना सुबह की सैर पर निकले थे, तभी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई.

घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री अपने आवास से सर्कुलर रोड स्थित सर्कुलर हाउसिंग की ओर पैदल जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अज्ञात बाइकर सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे नीतीश कुमार के मॉर्निंग वॉक के रूट पर सर्कुलर रोड में प्रवेश कर गया।

मुख्यमंत्री को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से सड़क से फुटपाथ पर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बाइक सवार को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।

घटना के बाद एसएसजी (विशेष सुरक्षा समूह) के कमांडेंट और पटना के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को मुख्यमंत्री आवास पर तलब किया गया.

घटना की आगे की जांच जारी है।

Source – India Today

Exit mobile version