covid

बिहार के भागलपुर जिले में मिले तीसरी लहर के सबसे ज्यादा संक्रमित। 13 जनवरी को Bihar Health Dept. की और से जारी कोरोना उपड़स्टेस के मुताबिक भागलपुर में कोरोना के 273 नये संक्रमित मिले, जो कि तीसरी लहर में जिला के एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। हांलाकि 87 कोरोना संक्रमित ठीक हो कर घर गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26844 पर पहुंच गया।

इन संक्रमितों में से अब तक 25720 कोरोना मरीज ठीक हो कर घर चले हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 770 पर पहुंच गयी है। गुरुवार, 13 जनवरी को जिले में कोरोना संक्रमण की दर जहां 4.76 प्रतिशत रही तो कोरोना रिकवरी रेट घटकर 95.81 प्रतिशत पर आ गया। शहर में 5 डॉक्टर सहित 90 कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

बिहार के भागलपुर में कोरोना के इस विस्फोट से प्रशासन शॉकेड है। जिले में एक दिन में इतने अधिक मामलों के आने के बाद भी जनता कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है और भागलपुर सहित राज्य भर में बिना मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उदा रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp