Air-Quality-Index

अभी दिल्ली में बढे प्रदूषण को लेकर सरकार सहित दिल्लीवासी भी परेशान हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर बिहार के भी हालात कुछ खास अच्छे नहीं है। यहां की हवा जहरीली होती जा रही है। आसपास के इलाकों में पराली जलाने और आबादी समेत अन्य कारणों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर मानव स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं रहता। लेकिन अब ऐसे ही हालात बिहार के लिए भी बन रहे हैं।

5 नवंबर, शनिवार को बिहार के लगभग सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता मानक से काफी खराब दिख रही है। क्योंकि यहां प्रदुषण काफी बढ़ गया है। वहीं कटिहार जिले की बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) राज्य भर में सबसे खराब है। 5 नवंबर की सुबह 12 बजे तक पटना, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, सीवान समेत 8 शहरों में हवा बहुत खराब पाई गई यानि इन शहरों का AQI लाल निशान के पार जा चूका है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 5 नवंबर की सुबह 12 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर पाया गया। यहां एक्यूआई 367 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा, दरभंगा में 362, मोतिहारी में 339, मुजफ्फरपुर में 321 और सीवान में 334 एक्यूआई पाया गया।

Join Telegram

Join Whatsapp