देशभर में बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड का बूस्टर डोज़ दिया जा रहा है। साथ ही 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोविड का टिका दिया जा रहा है। इसी बीच बिहार बोर्ड की तरफ से एक अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थियों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले टीका लगाना होगा। वहीं कई स्कूल इंटर परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल और मैट्रिक के आंतरिक मूल्यांकन से पहले टीकाकरण की योजना बना रहे हैं। 15 दिनों में सभी परीक्षार्थियों को टीका दिलाना स्कूलों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक चुनौती है। मैट्रिक और इंटर में पढ़ने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी 15 से ज्यादा उम्र के ही हैं।
इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसमें इंटर में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैंऔर मैट्रिक में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी हिसाब से कुल 29 लाख 95 हजार 228 परीक्षार्थियों को टीका दिया जायेगा। इन बच्चों के टीकाकरण अभियान की गति देखें तो बिहार बोर्ड के स्कूलों में अभी 20 प्रतिशत ही बच्चों को टीका लग चूका है। ऐसी रफ़्तार को देख कर लग रहा है कि 15 दिनों में बाकि किशोरों को टीका लग पाना एक चुनौती रहेगी। बता दें कि इंटर की परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी। और मैट्रिक की 17 से 24 फरवरी तक परीक्षा चलेगी।