22 मार्च से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है। जिसमें बिहार के कई जिलों से कलाकार और स्कूली बच्चे शामिल हुए हैं। जिसमें से कई बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई है। अचानक तबीयत खराब हुए बच्चों की संख्या 150 से अधिक है। इन बच्चों में सिरदर्द, बुखार, शरीर दर्द, उल्टी आदि की समस्या सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चों को फूड पॉयजनिंग हो गई है। ये सभी बच्चे रात में खाना खाकर सोए थे और आधी रात से सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। इन बच्चों का इलाज गांधी मैदान में बने अस्थाई मेडिकल कैंप किया जा रहा है। वहीं कुछ बच्चों को पीएमसीएच रेफर करने के बाद उन्हें वहां भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों ने के मुताबिक बच्चो की तबियत खराब खाना खाने से हुई है जिससे उन्हें फूड प्वाइजनिंग और डिहाइड्रेशन (Food Poisioning And Dehydration) हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे भर्ती कराए गए हैं। इसमें से सीतामढ़ी के 5, औरंगाबाद के 3, पूर्णिया का एक बच्चा शामिल है। कुल 16 बच्चे पीएमसीएच पहुंचे थे, जिनमें से 5 बच्चों को ओपीडी में देखकर छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 22 मार्च को राज्य के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का पटना के गाँधी मैदान में उद्घाटन किया था। इस आयोजन में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए राज्य भर से 1215 बच्चे आए हैं।