बिहार फाउंडेशन (Bihar Foundation) का UAE चैप्टर कल यानी की 12 मार्च, 2022 को दुबई में “बिहार इन्वेस्टर्स मीट” (Bihar Investors Meet) का आयोजन करेगा। केंद्रीय स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) इस सत्र को संबोधित करेंगे। ये आयोजन दुबई के द ओबेरॉय बिजनेस बे (The Oberoi Business Bay) होटल में होगा।

हाल के दिनों में UAE चैप्टर द्वारा कई एक्टिविटीज की गई हैं। UAE चैप्टर ने रक्तदान शिविर, अस्पताल का दौरा और जेल यात्रा जैसी विभिन्न गतिविधियों में भारतीयों के लिए सबसे बड़ा संगठन इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल (IBPC) के साथ भाग लिया। इसने विभिन्न कारणों से निर्वासित किए गए 8 बिहारियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए धन जुटाया। बिहारियों के लिए एक गेट-टुगेदर का आयोजन भी किया गया।

बता दें की “बिहार फाउंडेशन” बिहार सरकार का प्रवासी सेल है, जिसका उद्देश्य राज्य के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में सभी हितधारकों के बीच संबंधों को मजबूत और रिन्यू करना है। बिहार में निवेश करने के लिए यूएई और अन्य खाड़ी देशों के उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नई कपड़ा, चमड़ा, लॉजिस्टिक और निर्यात-उन्मुख नीतियां लाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp