Heavy-Rain

सितंबर महीने में ही बिहार में मानसून की विदाई हो गयी थी। लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में अक्टूबर महीने में मानसून जम कर बरसा है। अब इसी बीच में रविवार, 9 अक्टूबर को मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। बिहार के चंपारण, छपरा, आरा, गोपालगंज समेत 11 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही पटना-मुजफ्फरपुर समेत अन्य इलाकों में भी हलकी बारिश को सकती है। मौसम विभाग ने बिहार के जिन जिलों के लिए पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक रविवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिले में रविवार को वज्रपात की आशंका है।

इन जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिले में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

इधर आपको बता दें कि बिहार में अगले 2 से 4 दिन बारिश संबंधी गतिविधिया जारी रहेंगी। इसके बाद मॉनसून की विदाई हो जाएगी। और फिर मौसम 12 या 13 अक्टूबर से राज्य में ठंड का मौसम शुरू हो जायेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp