सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार से बिहार के कई जिलों में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा, लेकिन इस दिन का प्रदर्शन पिछले दिन से बड़ा और दिल दहलाने वाला दिख रहा है। कई जिलों में कई स्थानों पर आगजनी करते दिख रहे हैं तो वहीं कई प्रदर्शनकारी रेलखंड पर यातायात बाधित करते नजर आ रहे हैं। जिससे प्रदर्शन वाले इलाकों में दहशत का माहौल बनता दिख रहा है। आम आदमी हो या फिर रेलयात्री हो इस प्रदर्शन उग्रता को देखते हुए डरे हुए हैं।
इस स्कीम का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है। युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर काफी हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथी कई जिलों में प्रदर्शनकारी रेल यातायात बाधित कर ट्रेन की बोगियों में आग लगा रहे हैं। क्या छपरा क्या मुंगेर क्या बक्सर हर जगह प्रदर्शनकारी उग्र होते दिख रहे हैं। और इस उग्रता में प्रदर्शनकारी सबसे ज्यादा भारतीय रेल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कई जगहों पर यात्री ट्रेनों में आग लगाने की घटना सामने आ रही है। वहीं कई नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारी उग्र होते दिख रहे हैं। छात्रों और युवाओं का यह उग्रता समय के साथ बढ़ता दिख रहा है।
आपको बता दें कि, भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘अग्निपथ स्कीम’ लांच करने की घोषणा की गई है। इच्छुक युवाओं को 4 सालों के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती की जाएगी। लेकिन इस स्कीम का बिहार में पुरजोर विरोध करते युवा दिख रहे हैं। आंदोलनकारी छात्र एवं युवा सुबह से हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। छपरा, गोपालगंज, आरा, बक्सर, सिवान, मुजफ्फरपुर, सहित बिहार के कई जगहों पर प्रदर्शनकारी रेलवे पटरियों और सड़क को जाम कर रहे हैं। जिससे ट्रेनों का परिचालन और गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है।
इस प्रदर्शन को देखते हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। युवाओं और छात्रों द्वारा हो रहे इस प्रदर्शन पर प्रशासन द्वारा काबू पाने की कोशिश की जा रही है।