बिहार में महागठबंधन की सरकार के फिर से बनने में शुरू से ही लालू प्रसाद यादव की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। तबियत खराब होने के कारण पटना से दिल्ली गए लालू यादव के पटना आने को लेकर महागठबंधन के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है। और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कल, 17 अगस्त को पटना पहुंचते ही उनसे मुलाकात के लिए राबड़ी देवी के आवास पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे।
राबड़ी आवास जो 10 सर्कुलर रोड पर स्थित वहां सीएम नितीश कुमार के पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से मिलने पहुंचे। सीएम के साथ मंत्री विजय चौधरी लालू से मिलने के लिए वहां मौजूद रहे। सीएम ने लालू यादव सहित पूरे परिवार से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने लालू यादव को सेहतमंद रहने की शुभकामना देते हुए उन्हें फूल दिया।
इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेज प्रताप भी वहीं मौजूद थे। इस आत्मीय मौके पर मां राबड़ी देवी के साथ मीसा भारती भी लगातार वहां बनी रहीं। तकरीबन 10 मिनट की मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड से निकल गए।
बता दें कि बुधवार, 17 अगस्त की शाम ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से पटना पहुंचे थे। अभी तक उन्होंने नई सरकार को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि लालू यादव के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर वहां कई मंत्री और राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। पर लालू यादव सीधा 10 सर्कुलर रोड के लिए निकल गए।