Rain

बिहार में मानसून के सक्रीय होने के साथ किसानों को खेती में काफी मदद मिल रही है। इन दिनों प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है। जिससे एक तरफ लोग काफी खुश हैं तो कहीं यहीं बारिश आसमान से कहर बन कर बरस रही है। बीते दिन बिजली गिरने से बिहार में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने भी लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था। और साथ ही गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा है।

इधर लगातार प्रदेश में हो रही बारिश बीच मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज, 21 सितंबर को भारी बारिश की संभावना के साथ वज्रपात का अलर्ट दिया गया है। इसके अलावे प्रदेश के बाकी जिलों में भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद जताई गई है।

आज बिहार के जिन 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उसमें पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय शामिल हैं। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना है।

इधर गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। अब गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने लगी है। हालांकि अभी नदी के उफान में कमी नहीं आई है। जल संसाधन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक दीघा घाट पर जलस्तर 47.83 मीटर और गांधीघाट पर 47.00 मीटर मापा गया है। जबकि दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर और गांधी घाट पर 48.60 मीटर है।

Join Telegram

Join Whatsapp