पूरे बिहार में मानसून की विदाई होने वाली है लेकिन उससे पहले बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मानसून की विदाई से पहले प्रदेश भर में बारिश संबंधी गतिविधियां काफी सक्रीय है। और इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने राज्य भर में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से प्रदेश भर में ठनका का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बिहार के गया, नवादा समेत चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। पूर्वी बिहार और सीमांचल-कोसी क्षेत्र में भी बुधवार को अच्छी बारिश होने की आशंका जताई गयी है। पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसें में विभाग की ओर से लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है और पक्के मकानों की शरण लेने की सलाह दी गयी है।
मौसम विभाग की ओर से पेड़ या खंभे के नीचे शरण लेने से मना किया गया है। इसके अलावा पूरे राज्य में बारिश होने की पूरी संभावना है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
विभाग ने बताया है कि बुधवार, 12 अक्टूबर के बाद बिहार से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियां कम हो जाएंगी। 15 अक्टूबर से पहले राज्य से मानसून की विदाई हो जाएगी और फिर ठंडी हवाओं के साथ ठंड का आगमन होगा।